उन्नाव:- कोतवाली गंगाघाट में भारी हंगामा, साली से शादी न करने पर लाखों की चपत।।


उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
उन्नाव के कोतवाली गंगाघाट में भारी हंगामा, लगभग ₹50 लाख हड़पने के मामले में कोतवाली में हुई गाली-गलौज व हातापाई, यहीं नहीं कवरेज कर रहे पत्रकार बंधुओं को भी गोदी मीडिया बोला गया।
आपको बता दें कि खबर उन्नाव जनपद के गंगाघाट थाने से है जहां लाखों रुपयों की धोखाधड़ी कर जबरन शादी की बात कही जा रही है, वही शादी न करने पर लड़के को जान से मारने की धमकीं तक दे दी गई।
आज दिनांक 06/12/23 को पीड़ित अभिषेक वर्मा से विकास व विशाल ने ( विकास ज्वेलर्स ) के नाम पर लाखों की चेक बैंक में भुगतान हेतु लगा दी गई , जब पीड़ित अभिषेक ने विकास ज्वेलर्स के मालिक से बात की तो उनका कहना है कि ये जो तुमने मेरी साली से शादी नही की है ये उसका नतीजा है।
पीड़ित का कहना है कि उसने अपना काम इनसे 1 वर्ष पूर्व ही समाप्त कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ पीड़ित अभिषेक का विवाह गोरखपुर में होना है, पीड़ित का कहना है कि ये लोग उसमे भी बाधा उत्पन्न कर रहे है, फर्जी मुकदमे और जान से मारने की धमकीं दे रहे है। पीड़ित ने कोतवाली पहुंच न्याय की गुहार लगाई है ।