उन्नाव:- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धड़ल्ले से चल रही मीट की दुकानें।।
उन्नाव से संवाददाता अनुज तिवारी की रिर्पोट…
“आस्था से खिलवाड़” थाना गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चंपा पुरवा, मनोहर नगर जैसी तमाम जगहों पर धड़ल्ले से चल रही बिना लाईसेंस के मीट की दुकान, बेंचा जा रहा छोटे जीव से लेकर के बड़े तक का मीट।।
मंदिर के पास चल रही मीट की दुकान क्षेत्र के लोगो में भारी गुस्सा, आपको बता दें कि अभी कुछ वक्त पहले ही गंगा घाट पुलिस ने एक मीट की दुकान को बंद करवाया था।।
जिसके कुछ दिन बाद फिर एक दुकान थाना गंगाघाट के चंपा पूर्वा की ढाल पर एक दम मंदिर के पास खुल गई जो चिकन और मटन के नाम से कय्यूम नाम का व्यक्ति बिना किसी डर के चला रहा है।।
आख़िर किसकी शय पर वो एक वर्ग के लोगो को आहत कर रहा है, देखना यह है की जब सूबे के मुख्या श्री योगी आदित्य नाथ सिंह जी का खुला आदेश है की मंदिर के पास कोई भी मीट की दुकान नही खुल सकती तो फिर उनकी बात को नजर अंदाज क्यों किया जा रहा है।।