उन्नाव:- केंद्र सरकार की विभिन्न जनहितकारी विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
गंज मुरादाबाद 07/12/2023 ग्राम पंचायत मटुकरी में आज “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के अवसर पर आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना व केंद्र सरकार की विभिन्न जनहितकारी विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संयोजन ग्राम प्रधान मटुकरी प्रधान संघ अध्यक्ष आई आर साहिल द्वारा किया गया जिसने मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक सिंह एवं विधायक श्रीकान्त कटियार उपस्थित रहे।
बताते चले कि केंद्र सरकार भारत को विश्व गुरु बनाने के साथ ही पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पबद्ध है, इस प्रयोजन हेतु शहर एवं ग्रामीण स्तर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
इसी कड़ी में आज गंज मुरादाबाद विकास खंड के गाँव मटुकरी में ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री साहिल द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विवेक सिंह पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने लोगो को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।
इस अवसर पर 18 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गये। विधायक श्रीकान्त कटियार ने उपस्थित जनमानस को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में संबोधित किया।
श्री विवेक सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश भर में समावेशी विकास को बढ़ावा देते हुए “विकसित भारत” के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस अवसर पर समस्त सम्मानित ग्रामवासी, अधिकारीगण, भाजपा के कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।