उन्नाव :- काशीराम में महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में चौपाल और जागरूकता अभियान के तहत, कांशीराम कॉलोनी की महिलाओं और बालिकाओं को कैम्प लगाकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम संयोजिका चौकी प्रभारी उमा अग्रवाल ने अतिथियों सी ओ सिटी आशुतोष कुमार, सदर कोतवाल राजेश पाठक और कार्यक्रम समन्वयकों डॉ आशीष श्रीवास्तव व डॉ मनीष सिंह सेंगर को पुष्प भेंट कर स्वागत किया और हेल्पलाइन नंबरों 102, 1098, 112, 1076, 181, 1090, 108 के प्रयोग की समुचित जानकारी दी। वहीं कोतवाल राजेश पाठक ने बच्चों को उनकी रुचि के अनुरूप शिक्षा दीक्षा का सुझाव देते हुए बालिकाओं की सुरक्षा के गुर बताए।
सी ओ आशुतोष कुमार ने बड़ी संख्या में उपस्थित मात्रशक्तियों का उत्साह बढ़ाते हुए बताया कि छोटे बच्चों को बाहर काम पर भेजने की बजाए पहले उनकी शिक्षा दीक्षा सुनिश्चित करें। पुलिस परिवार परामर्शदाता डॉ आशीष श्रीवास्तव ने पारिवारिक विवादों के निस्तारण के लिए हर रविवार को आयोजित होने वाले कैम्प की जानकारी दी। कैम्प का संचालन कर रहे कैरियर गाइड मनीष सिंह सेंगर ने उपस्थित बच्चियों को प्रेरक उदाहरण देते हुए भविष्य निर्माण के लिए परामर्श दी।

अतिथियों की परामर्श से प्रेरित हो कक्षा 10 की छात्रा सृष्टी ने आवाहन किया कि बच्चियों को पढ़ने से न रोकें और उन्हें पढ़ा लिखाकर अधिकारी या सरकारी कर्मचारी बनने में अभिभावक अपनी भूमिका निभाएं। प्रभारी उमा अग्रवाल ने महिलाओं बालिकाओं की शिकायत नोट कर जल्द से जल्द निस्तारण करने का अस्वासन देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।।