Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)आवश्यक सूचनाकानपुरधरोहरधर्मफटाफट खबरेंब्रेकिंग न्यूज़सांस्कृतिकसामाजिक

उन्नाव:- करौली शंकर गुरुजी का भवरेश्वर धाम में हुआ भव्य स्वागत!!

कानपुर से संवाददाता अमित मिश्रा

करौली शंकर महादेव आज उन्नाव के भगवंत नगर में ग्राम पनई बुजुर्ग के श्री भवरेश्वर धाम मंदिर में पहुंचे वर्षो से शीतला अष्टमी के दिया यहां कन्या भोज की प्रथा है कन्या भोज सुबह से प्रारंभ होकर तब तक विश्राम नही होता जब तक कन्याएं भोजन के लिए आती रहती है। ग्रामीण बुजुर्गों से पूछने पर की यह प्रथा यहां कब से है तो कोई सही नहीं बता पाया सबका कहना था की कई पीढ़ियों से यह प्रथा चली आ रही है कब से यह नहीं बता सकते।

भवरेश्वर धाम मंदिर बनने के पीछे भी स्थानीय ग्रामीण बताते है की अंग्रेजो के द्वारा यहां शिवलिंग को हटाया जाने लगा तो बड़ी तादात में भवरों शिवलिंग से निकलने लगे और उनको काटने लगे जिससे वो शिवलिंग को उसी दशा में छोड़ कर भाग गए उसके बाद ही मंदिर का नाम भवरेश्वर धाम पड़ा करौली शंकर महादेव जी के द्वारा आज मंदिर प्रांगण में कन्या भोज को विधिवत सम्पन्न कराया व मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 11 लाख का सहयोग भी दिया।

आस पास के गांवों के भी भक्त बड़ी तादाद में इस भोज में शामिल होकर व करौली शंकर महादेव (गुरुजी) के दर्शनों कर अपने जीवन को आगे बढ़ाने और निरोग जीवन के लिए आशीर्वाद मांगा।

इस आयोजन में विशेष रूप से शंकर सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा जी, संजय भदौरिया, अनुज तिवारी, गोपाल गुप्ता, आयुष द्विवेदी, विनय वर्मा, दाऊ चौहान व समस्त ग्रामवासी शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Click to listen highlighted text!