उन्नाव:- ऑपरेशन कन्विक्शन!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
पुलिस एवं अपर जिला शासकीय अधिवक्ता की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा0 न्यायालय ए.एस.जे. III द्वारा 03 अभियुक्तों को 05-05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 15-15 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई।
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत उन्नाव पुलिस के द्वारा गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन व मॉनीटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी के क्रम में आज दिनांक 29/11/2023 को मा0 न्यायालय ए.एस.जे के द्वारा आबकारी अधिनियम के अभियोग में तीन अभियुक्तों को दंडित किया गया है जिनका विवरण निम्नवत् है।
थाना गंगाघाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 496/12 धारा 272 भा0दं0वि0 व 60/63 आबकारी एक्ट से संबन्धित अभियुक्तगण
1. आनन्त कुमार पुत्र राजाराम नि0 भगवानदीन का पुरवा थाना नवाबगंज जनपद कानपुर नगर
2. चुन्नीलाल पुत्र शिवलाल नि0 बनियापुर थाना नवाबगंज जनपद कानपुर नगर
3. कमल पुत्र कुशेहर नि0 अगेहरा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव को 05-05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 15-15 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी अभियोजन विभाग से श्री विनय शंकर दीक्षित (ए0डी0जी0सी0) विवेचक उ0नि0 श्री श्याम नरायण दुबे एवं पैरोकार का0 अमित कुमार का विशेष योगदान रहा ।