Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़अपराध (Crime)आवश्यक सूचनाउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)उन्नावफटाफट खबरेंसामाजिक

उन्नाव:- एसपी कार्यालय समेत कई थानों में पुलिसकर्मियों ने मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी

मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिंसा और आतंकवाद का विरोध करने की शपथ ली।

पुलिस महानिदेशक के आदेशों का पालन करते हुए उन्नाव जिला पुलिस मुख्यालय पर सीओ सिटी सोनम सिंह ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। थानों पर सभी एसएचओ ने पुलिस कर्मियों को आतंकवाद के खिलाफ शपथ दिलाई। इसके साथ ही पुलिस चौकी प्रभारियों ने शपथ दिलाई।

अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि देश में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के रास्ते से दूर करना है। आम लोगों की पीड़ा को उजागर करना और यह दिखाना कि यह कैसे राष्ट्रीय हित के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद दुनिया का सबसे गहरा जख्म है।

आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है, जो न तो धर्म देखता है न ही समुदाय। ये हर वर्ग को कभी न भरने वाला जख्म देता है। आज ही के दिन 1991 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।

इसी कारण से 21 मई के दिन भारत वर्ष में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने की आधिकारिक घोषणा की गई थी। इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों आदि में आतंकवाद विरोधी शपथ ली जाती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Click to listen highlighted text!