उन्नाव :- एक्सरे टेक्नीशियन एसोसिएशन जनपद उन्नाव में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
दिनांक 25 12 2022 को उत्तर प्रदेश एक्सरे टेक्नीशियन एसोसिएशन जनपद शाखा उन्नाव की कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में होटल रॉयल गैलेक्सी गदन खेड़ा बाईपास उन्नाव में दिवंगत स्वर्गीय जय कुमार सिंह जिला सचिव को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए एवं इससे संगठन में आए रिक्त पदों को भरने के लिए कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें श्री देवेश कुमार सीएचसी पाटन को सर्वसम्मति से जिला सचिव चुना गया एवं श्री ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव सीएचसी लखनापुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री रत्नेश कुमार जिला चिकित्सालय उन्नाव को संगठन मंत्री तथा श्री विमल कुमार सीएचसी गंगाघाट को संयुक्त सचिव बनाया गया।पद एवं गोपनीयता की शपथ श्री वाय पी शुक्ला संरक्षक उत्तर प्रदेश एक्सरे टेक्निशियन एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा दिलाई गई।
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से स्वर्गीय कुमार सिंह जी की पत्नी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राम मनोहर कुशवाहा, प्रदेश महासचिव श्री दिलीप कुमार, गुलाब रब्बानी, मृत्युंजय मिश्रा, आर के पी सिंह, राजेश शुक्ला, महेंद्र सिंह, काजल यादव, वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र यादव, अनुराग कुमार, सुरेंद्र सिंह, आर के शुक्ला, राजेश कुमार, आशीष त्रिपाठी, मनीष चंद्र, राहुल कुमार, रामप्रकाश, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार, विमल कुमार, रत्नेश कुमार , अनुज तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उन्नाव एसपी सिंह ने किया।