उन्नाव:- (उत्तरप्रदेश) स्थित स्मारक प्रांगण पर प्रतिवर्ष की भांति भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
महान क्रांतिकारी पंडित चंद्र शेखर आजाद की जन्मस्थली ग्राम बदरका, जनपद उन्नाव (उत्तरप्रदेश) स्थित स्मारक प्रांगण पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष दि ६, ७ व ८ जनवरी २०२२ को भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन ट्रस्ट समिति के तत्वाधान में आयोजित होगा। आजाद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नेता ,अधिकारी व भारी तादाद में महिला, पुरुष, नवजवान, बच्चे ७ जनवरी को आते है। क्षेत्रीय विधायक माननीय आशुतोष शुक्ला जिनका इस कार्यक्रम में हमेशा सहयोग मिला है इस बार विशेष रूप से अपने विधायक निर्वाचन के बाद से स्मारक प्रांगण को भव्य स्वरूप देने हेतु एवम कार्यक्रम को और उज्जवल सफल बनाने हेतु प्रयासरत है। आजाद ट्रस्ट समिति के मंत्री श्री राजेश शुक्ला, सोनी अवस्थी शुक्ला व सदस्यों के साथ मूर्त रूप देने हेतु बैठक की व सभी क्षेत्र के निवासी ऊर्जावान राष्ट्रप्रेमी विधायक के प्रयास को जानकर अति प्रसन्न है।