उन्नाव:- उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव, मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक सिंह पटेल के द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
बताते चलें ग्राम पंचायत मटुकरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा बड़े हर्षोल्लास से वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गईं। मुख्य अतिथि विवेक सिंह पटेल के द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग खूब मन लगा के पढ़ें और क्षेत्र का नाम रौशन करें।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एसीओ शशांक कुमार सिंह ने भी अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। वरिष्ठ पत्रकार और ग्राम प्रधान आई आर साहिल द्वारा कक्षा आठ उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक सरिता रानी, प्रधान संघ उपाध्यक्ष सतीश कुमार, प्रवीण, दिव्यांशु गुप्ता, दिनेश, विकास कुमार, मनीष कुमार, अनंतू, मो० सोयल आदि सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन सहायक अध्यापक शिव सिंधु गुप्ता ने किया।