ब्रेकिंग न्यूज़
उन्नाव:- आर एस डिग्री कॉलेज में वोटर रजिस्ट्रेशन कैम्प का हुआ आयोजन!!


उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
नगर के संडीला रोड स्थित आर एस डिग्री कॉलेज में वोटर रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर बांगरमऊ तहसील की तहसीलदार ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए वोटर कार्ड की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं में वोटर कार्ड का होना आवश्यक है तहसीलदार साक्षी राय ने बताया कि जो छात्र छात्राएं दिनाँक 01/01/2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने के लिए फॉर्म भी भरवाए गए, उक्त कार्यक्रम में प्रबंधक रिज़वान अहमद सहित समस्त स्टाफ एवं क्षेत्रीय लेखपाल एवं बी एल ओ उपस्थित रहे।