उन्नाव:- आर एस जी सेवा फाउंडेशन नर सेवा नारायण सेवा कार्यो पर आधारित सर्वजातीय परिचय सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न।।
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
दिनाँक 31/12/2023 दिन रविवार को आर एस जी सेवा फाउंडेशन द्वारा आगामी 10 मार्च 2024 को शुक्लागंज में आयोजित होने वाले भव्य सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु परिचय सम्मेलन का आयोजन श्रद्धा बैंकेट हॉल, पोनी रोड निकट अवस्थी फार्म गेट,शुक्लागंज, उन्नाव में किया गया।
आयोजन का शुभारम्भ संस्था के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामशंकर गुप्ता जी द्वारा किया गया।जहाँ क्षेत्र व प्रदेश के इच्छुक वर व कन्या पक्ष ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाया। आयोजन में ही 30 जोड़ो ने पवित्र बन्धन में बंधने के लिये अपनी सहमति दी।फाउंडेशन की कार्यशैली व महत्व से प्रभावित होकर गीता निषाद जी, चन्द्रप्रभा जी, नन्नू सिंह राठौर जी ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की व गीता निषाद जी को फाउंडेशन का राष्ट्रीय विधिक सलाहकार व चन्द्रप्रभा जी को राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष(महिला मण्डल) नियुक्त किया गया।आयोजन में मुख्य रूप से वन्दना सचान (राष्ट्रीय अध्यक्ष) महिला मण्डल, पूनम गुप्ता (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), आचार्य पं0 दीपक कृष्ण दास जी महाराज (राष्ट्रीय प्रवक्ता), आलोक मिश्रा(राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष), हरि नारायण गुप्ता (राष्ट्रीय महामंत्री), राजेश चौधरी(राष्ट्रीय महासचिव), प्रहलाद कश्यप(राष्ट्रीय संगठन मंत्री), विमल गुप्ता(राष्ट्रीय सचिव), आकाश कुशवाहा(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), ओम प्रकाश(राष्ट्रीय सचिव), आरती गुप्ता(समाजसेवी), मीना शुक्ला(समाजसेवी), वरिष्ट पत्रकार अनुज तिवारी, मुकेश कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगो ने अपनी सहभागिता दी।