Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव:- आयुष्मान योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्ज्वला योजना,स्वच्छ भारत मिशन के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी

आज विधानसभा क्षेत्र बांगरमऊ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नेवलापुर और पलिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने आयुष्मान योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना,स्वच्छ भारत मिशन के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए। ग्राम नेवलापुर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम को ग्रामवासियो के साथ देखा एवं उनके उद्धबोधन को सुना।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्रीकान्त कटियार ने मोदी जी के उद्धबोधन का जिक्र करते हुए बताया कि मोदी जी बता रहे थे कि इस यात्रा से अब तक करीब 11 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। मोदी की गारंटी की गाड़ी संकल्पों,भरोसे की गाड़ी बन चुकी है गांव शहर हर जगह इस यात्रा को लेकर एक अलग ही उत्साह दिख रहा है। अपनी बात को आगे कहते हुए विधायक श्रीकान्त कटियार ने कहा कि आज अगर गरीबो,शोषितों,वंचितों के सपनो को कोई पूरा कर रहा है तो मोदी सरकार भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव के लोगो को लाभान्वित किया है।

मोदी जी ने 2047 तक विकसित भारत का जो सपना देखा है निश्चित ही 2047 तक भारत विकसित बन कर रहेगा इसमें कोई संदेह नही है। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति समिति गिरजा शंकर गुप्ता, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश पाल, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष सन्दीप सिंह, प्रमेश चौधरी, जयपाल पटेल, कैलाश शुक्ला, कृष्णा कांत लोधी, एडवोकेट मुन्ना यादव, संतोष तिवारी सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Click to listen highlighted text!