Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव:- आयुष्मान, उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी

आज बांगरमऊ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बल्लापुरऔर मेला रामकुंवर में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

भारत संकल्प विकास यात्रा में आई एलईडी वाहन द्वारा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को चलचित्र के माध्यम से उपस्थित ग्रामीण एवं किसान भाइयों को दिखाया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीकांत कटियार ने आयुष्मान, उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए।

उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने कहा विकसित भारत के संकल्प को लेकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलाई गई विकसित भारत संकल्प यात्रा आज आप लोगो के गांव में पहुंची है प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है और विकसित भारत तब बनेगा जब भारत के प्रत्येक व्यक्ति का विकास होगा क्योंकि जब प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी होगी तभी देश की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी।

2014 में केन्द्र में जब मोदी जी की सरकार आई तब विश्व में 10वें नंबर पर भारत की अर्थव्यवस्था थी लेकिन आज मोदी जी के प्रयासों से भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 5वें नंबर की अर्थवव्यस्था बन गई है यह मोदी जी की मेक इन इंडिया,स्टार्ट अप,स्टैंड अप,मुद्रा योजना का कमाल है।तत्पश्चात ब्लाक फतेहपुर चौरासी में युवा कल्याण प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ग्राम दोस्तपुर शिवली में आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में पहुंचकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करके सभी का हौसला बढ़ाया।

कार्यक्रम में जिला व्यवस्था प्रमुख गिरीश वर्मा,मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सिंह,प्रमेश चौधरी,धर्मदास,संतोष तिवारी सहित ग्राम वासी उपस्थित रहें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Click to listen highlighted text!