उन्नाव:- आधा सैकड़ा दिव्यांगजनो को ट्राई साइकिल वितरित की!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
गंज मुरादाबाद विकासखंड सभागार में आधा सैकड़ा दिव्यागजनों को ट्राई साइकिल वितरित की गई, इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार, प्रमुख प्रतिनिधि विवेक सिंह पटेल उपस्थित रहे। आपको बताते चलें कि दिव्याँगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा दिव्यांग जनों के सहायतार्थ आज गंज मुरादाबाद विकास खंड स्थित हितैषी सभागार में आधा सैकड़ा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल प्रदान करके लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्रीकान्त कटियार ने कहा की योगी मोदी की डबल इंजन की सरकार दिव्याँगजनों के उत्थान हेतु निरंतर प्रयासरत है । ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार देश एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्पित है।समाज के प्रत्येक वर्ग के पिछड़े और वंचित लोगों को निरंतर लाभान्वित करने का करने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष आई आर साहिल, ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी उन्नाव श्री राजपूत, संघ उपाध्यक्ष सतीश कुमार, जयपाल पटेल रानू खाँ, पिंटू टाटा अरुण तिवारी सहित काफ़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, वहीं साइकिलें पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे।