Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव:- आतिशबाजी से भरा ट्रक बना आग का गोला, जल गए लाखो के पटाखे, ऐसा लगा जैसे मनाई जा रही हो दीवाली!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी

3 घंटे तक आतिशबाजी दगती रही और ट्रक धू-धू जलता रहा। पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से आग पर पाया काबू , उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में देर रात आतिशबाजी से भरे तमिलनाडु नंबर ट्रक में संदिग्ध आग लग गयी।

देखते ही देखते आतिशबाजी से भरा ट्रक आग का गोला बन गया। 3 घंटे तक आतिशबाजी दगती रही ऐसा महसूस हो रहा था कि आज दीपावली है। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पा लिया गया। वही ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने कूद कर अपनी जान बचा ली और ट्रक जलकर राख हो गया।उन्नाव जनपद के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के खरगी खेड़ा गांव के पास एक ट्रक पटाखे लादकर रायबरेली की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसमें अचानक आग लग गई।

आग लगने से पटाखे धू धू कर जलने लगे। और पटाखे आसमान में लगने लगे ऐसा महसूस हो रहा था कि दीपावली मनाई जा रही है। यह देख ट्रक चालक क्लीनर ट्रक से कूद गए और भाग निकले। घंटो देरी तक पटाखे जले। उसके बाद ट्रक भी जल कर राख हो गया। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।जानकारी के अनुसार दही पुरवा रोड के खरगी खेडा गांव के पास भोर पहर चार बजे के आसपास पटाखों से लदा ट्रक रायबरेली की ओर जा रहा था। अचानक ट्रक में चिंगारी से पटाखे में आग पहुंच गई।

धीमे-धीमे ट्रक में लदे पटाखे जलने लगे। ट्रक चला रहे हैं चालक की पीछे नजर पड़ी तो वह सहम गया। उसने हिम्मत जुटाकर किसी तरह बस्ती के इलाके को पार किया और सुनसान जगह पाते ही वह और क्लीनर दोनो ने ट्रक खड़ा किया भाग निकले। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया सारे पटाखे जलने लगे। कुछ देर तो यूं लगा कि जैसे दिवाली मनाई जा रही हो। उधर मार्ग से गुजर रहे दूसरे ट्रक चालक ने इसकी जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाया गया। दमकल की टीम ने घण्टो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

उधर कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने जांच पड़ताल की है बताया कि ट्रक तमिलनाडु का नंबर है चालक क्लीनर भागे हुए हैं। नंबर के आधार पर ट्रक मालिक से संपर्क किया जा रहा है अन्य विधि कार्रवाई की जाएगी।इधर बुधवार सुबह जले हुए ट्रक व उसमें पटाखों को देखकर राहगीरों समेत ग्रामीणों का तातां लग गया। जमीन पर पड़ी राम व कृष्ण जलती हुई फ़ोटो पोस्टर को हांथ में लेकर ग्रामीण निहारते रहे।

वही बगल के एक खरगी खेड़ा गाँव के रहने वाले राकेश के घर मे भी आग से नुकसान हुआ है,राकेश के मुताबिक घर की छत पर फैले कपड़े भी जलकर खाक हो गए है,गनीमत यह रही की कोई जनहानि नही हुई,आग को देख पूरा परिवार दहशत।।

Anuj Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!