उन्नाव:- आए दिन लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए अंडरपास बनाए जाने की मांग!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
बांगरमऊ तहसील में अधिवक्ताओं ने रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम शुभम यादव को सौंपकर बांगरमऊ संडीला मार्ग रेलवे क्रॉसिंग के पर आए दिन लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए अंडरपास बनाए जाने की मांग की है।
श्रीकांत द्विवेदी, विनोद, रामपाल यादव, शादाब खान आदि अधिवक्ताओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि बांगरमऊ नगर कन्नौज, कानपुर, लखनऊ व हरदोई के केंद्र में है। नगर का संडीला मार्ग लखनऊ, संडीला व हरदोई को जोड़ता है। जिस कारण इस मार्ग पर हर समय भारी संख्या में लोगो का आवागमन होता है।
लेकिन संडीला रोड पर तहसील और गल्ला मंडी के बीच स्थित रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद होने से आए दिन सुबह और शाम को जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिससे लोगों को काफी समस्या होती है। अतः अधिवक्ताओं ने जाम की समस्या को देखते हुए अंडरपास बनाए जाने की मांग की है।