Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव:- आई फ्लू के लक्षण व बचाव हेतु जारी,आखों में कंजेक्टिवाइटिस से मरीजों की भरमार ।।

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी

आंखों के मरीजों को बढ़ता देख स्वास्थ्य महकमा हुआ गंभीर।।

कंजेक्टिवाइटिस ( आई फ्लू ) होने पर नेत्र चिकित्सक की सलाह पर आंखों में डाले दवाई- आंखों की बर्फ से करें सिकाई, स्वच्छता का रखे ख्याल बदलते मौसम के साथ इस समय आंखों में बढ रही तकलीफ को लेकर स्वास्थ्य महकमा भी गंभीर हो गया हैं। एक्यूट वायरल कंजेक्टिवाइटिस से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइसरी जारी की गई है।

यह एक प्रकार के वायरस से होने वाली आंखों की बीमारी है जिसमें आंखें लाल हो जाती हैं आंखों में कर कर आहट रहती है और पलकों में सूजन आ जाती है। सीएमओ ने बताया कि कभी-कभी इसमें कीचड़ भी आता है। शुरू में 48 से 72 घंटे तक आंखों की दिक्कतें बढ़ती हैं इसके बाद आंखों में सुधार आना शुरू हो जाता है 5 से 7 दिनों में यह स्वतः ही ठीक हो जाती है।

इंफेक्शन होने पर क्या करें– आंखों की सफाई रखें, चार से छह बार आंखों को बर्फ से सिकाई करें, अपना कपड़ा बिस्तर तकिया तोलिया गमछा अलग कर लें, कोई भी वस्तु छूने के बाद हाथों को साबुन से अवश्य धायें, अथवा हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

Anuj Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!