उन्नाव:- अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ फोटो डालकर रौब गाठने अभियुक्त गिरफ्तार जनपद उन्नाव के थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
म0उ0नि0 उमा अग्रवाल मय हमराह फोर्स द्वारा भग्गा खेड़ा मोड़ के पास से अभियुक्त सुमित पुत्र मुन्ना लोधी नि0 ग्राम दरबारी खेड़ा मगरवारा थाना को0 उन्नाव जिला उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष जिसके सम्बन्ध में पूर्व में अवैध तमंचा लिए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी को अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया ।
जिस सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो बताया कि मैने यह तमन्चा मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति से काफी दिनो पहले खरीदा था, फिर मोबाइल से फोटो खिचवायी थी पता नही कैसे वह वायरल हो गयी ।