उन्नाव:- अवैध तमंचा फैक्ट्री का संचालक व अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित करने वाले एक अभियुक्त व उससे अवैध तमंचा खरीदने वाले अभियुक्त को कब्जे से 03 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अदद तमंचा 12 बोर मय 05 जिंदा कारतूस 12 बोर, एक अद्धी 12 बोर व अवैध तमंचा बनाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 13/03/2024 को प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट रामफल प्रजापति, उ0नि0 कृष्णकांत , उ0नि0 इंद्रेश वर्मा मय हमराह फोर्स एवं एसओजी प्रभारी निरीक्षक शरद कुमार मय हमराह टीम एवं सर्विलांस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन मुख्य गेट के पास से अभियुक्त शनि उर्फ पटौनी पुत्र महेन्द्र निषाद निवासी ग्राम चिन्तामणि कोतवाली नगर जनपद कन्नौज हाल पता लोधुवाखेडा रामपुर थाना ग्वालटोली जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष को कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर हिरासत में लिया गया।
अवैध तमंचे के संदर्भ में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इन्सान अली पुत्र स्व0 इशमाइल निवासी राजीव नगर खन्ती थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 38 वर्ष द्वारा राजीव नगर खंती में अपने मकान में अवैध तमंचा बनाकर बेचा जाता है। सूचना पर पुलिस द्वारा इन्सान अली के मकान में पहुंच कर अभियुक्त इंसान अली उपरोक्त को हिरासत में लिया गया तथा मकान से दो तमंचा .315 बोर, दो अदद तमंचा 12 बोर, 05 अदद जिंदा कारतूस .12 बोर, एक अध्धी 12 बोर चालू हालत, तीन नाल लोहा 12 बोर, तीन लोहे की तमंचे की बट बाडी अर्ध निर्मित, दो स्प्रींग लोहे की प्रत्येक की लम्बाई 4 अंगुल, तीन छेनी लोहे की, एक लोहे की पतली राड फायरपिन बनाने की, एक लोहे का कतरन(टुकडा), एक हथोडा लोहे का, एक सडसी लोहे की, एक रेती, एक हिस्सा मय प्लेट रेगमाल, लकडी मे छेद करने वाली बर्मी बरामद किया गया।
बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त इंसान अली उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 124/2024 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त शनि उर्फ पटौनी के विरुद्ध मु0अ0सं0 123/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।