उन्नाव:- अपर जिलाधिकारी न्यायिक विकास कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न।।
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
अपर जिलाधिकारी न्यायिक विकास कुमार उन्नाव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न सम्पन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 86 प्रार्थना पत्र आये तथा 07 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
राजस्व विभाग के कुल 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए और 06 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। चकबंदी विभाग के कुल 34 प्रार्थना प्राप्त हुए 01प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। पुलिस विभाग 06खाद्य एवं रसद विभाग 01विकास विभाग 08तथा अन्य विभाग के कुल 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
वही एक मामला ग्राम चोहलिया की गाटा संख्या 310 पर भू माफिया मुसाब अली उर्फ नवाब आजाद रागबुल व सद्दाम ने दबंगई के बल पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है प्रार्थी के नाम इस भूमि के अलावा कोई अन्य भूमि नहीं है तथा मुसाहब अली अपनी गुंडई के बल पर परिवार को जान से मारने की धमकी देता है।
वही एक प्रार्थना पत्र ग्राम नगवा में नलकूप संख्या 38 का साइफन सही कराए जाने के संबंध में एक सामूहिक रूप से प्रार्थना पत्र दिया गया तथा बताया गया कि उन्होंने विगत कई तहसील दिवसों में सायफन को सही कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई उन्होंने कहा की साइफन खराब होने से हम लोगों की भूमि बंजर होने के कगार पर पहुंच गई।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने आए हुए प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के लिए सभी को आदेशित किया। उन्होंने कहा की संपूर्ण समाधान दिवस तभी सफल हो सकता है जब आया हुआ फरियादी दोबारा तहसील के चक्कर न लगाएं उन्होंने कहा की मौके पर जाकर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।