उन्नाव:- अजगैन पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ किए 02 अभियुक्त गिरफ्तार।।


उन्नाव से संवाददाता अनुज तिवारी की रिर्पोट…
अजगैन पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी महोदय हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अजगैन पुलिस द्वारा चोरी की एक अदद सुपर स्पेलन्डर मोटरसाइकिल व एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
उन्नाव थाना अजगैन पुलिस द्वारा अजगैन मुंशीगंज मार्ग पर मुंशीगंज के पास से अभियुक्तगण
1–सुमित वर्मा पुत्र होरीलाल वर्मा निवासी सरम्बा थाना आसीवन जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष ,
2-मोनू पुत्र भैयालाल नि0 सरम्बा थाना आसीवन जनपद उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष,
बरामदगी:-
एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल यूपी 35 एडबल्यू 4377 सुपर स्प्लेण्डर बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त मोनू उपरोक्त के पास एक अदद तमंचा 12 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।
उपरोक्त मोटरसाइकिल दिनांक 14.4.2023 को सिंह हास्पिटल अजगैन के सामने से चोरी की गई थी, जिसके संदर्भ में थाना अजगैन पर मु0अ0सं0111,23 धारा 379 भा0दं0वि0 पंजीकृत है, बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411, 420, 468 भा0दं0वि0 की वृद्धि की गई है तथा अवैध तमंचा बरामदगी के संदर्भ धारा 3,25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 श्री उबैश अली का0 गोविन्द सिरोही व का0 नितीश कुमार व का0 अर्पित कुमार उन्नाव अजगैन पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी महोदय हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अजगैन पुलिस द्वारा चोरी की एक अदद सुपर स्पेलन्डर मोटरसाइकिल व एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
उन्नाव थाना अजगैन पुलिस द्वारा अजगैन मुंशीगंज मार्ग पर मुंशीगंज के पास से अभियुक्तगण 1–सुमित वर्मा पुत्र होरीलाल वर्मा निवासी सरम्बा थाना आसीवन जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष , 2-मोनू पुत्र भैयालाल नि0 सरम्बा थाना आसीवन जनपद उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष को एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल यूपी 35 एडबल्यू 4377 सुपर स्प्लेण्डर बरामद कर गिरफ्तार तथा अभियुक्त मोनू उपरोक्त के पास एक अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।
उपरोक्त मोटरसाइकिल दिनांक 14.4.2023 को सिंह हास्पिटल अजगैन के सामने से चोरी की गई थी, जिसके संदर्भ में थाना अजगैन पर मु,अ,सं,111,23 धारा 379 भा0दं0वि0 पंजीकृत है, बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411, 420, 468 भा0दं0वि0 की वृद्धि की गई है तथा अवैध तमंचा बरामदगी के संदर्भ धारा 3,25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उप निरीक्षक उबैश अली
का0 गोविन्द सिरोही
का0 नितीश कुमार
का0 अर्पित कुमार