उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विधायक और जिलाधिकारी ने किया आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित

एनआरसी में सर्वाधिक बच्चे भर्ती कराने को लेकर जिलाधिकारी और विधायक ने किया पाँच आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित
मथुरा।उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद मथुरा में आज बीएसए क़ोलेज में हो रहे कार्यक्रम के दौरान जनपद की पाँच आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में सर्वाधिक कुपोषित बच्चों को भर्ती करा उन्हें स्वस्थ करने के लिए जिलाधिकारी और विधायक ने सम्मानित किया।जिनमें बलदेव ब्लॉक के खप्परपुर की सर्वेश कुमारी,गोवर्धन की मछला देवी,मथुरा ब्लॉक के सलेमपुर की कार्यकत्री शीतल चौधरी,छाता ब्लॉक के गुहेता एक बीसा की यशोदा ,नौहझिल ब्लॉक के अजनोठ की बीना शामिल रही।
इसके अलावा आज कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक पूरण प्रकाश,ज़िला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, जिलाधिकारी पुलकित खरे और मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा मथुरा शहर की दो महिलाओं संजू और ब्रिजेश की गोदभराई व दो शिशुओं कैरव और मृदुल के अन्नप्राशन के साथ किया गया।इस दौरान ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा, सीडीपीओ अशोक सिंह,सुपरवाइज़र वंदना सक्सेना,शशि मिश्रा और निर्मल गौतम मौजूद रहे।