इंदौर में हुआ झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के वंशज एवं झांसी के स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान
झांसी///लोकेश मिश्रा
इंदौर के रामकृष्ण बाग़ में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारियों के समूचे देश से आये राष्ट्रीय सम्मेलन में स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम योद्धा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की छठवीं पीढ़ी की वंशज प्रीति योगेश राव सहित वीरभूमि की पावन धरा रानी झाँसी नगरी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित।
झाँसी अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन उत्तर प्रदेश इकाई के गिरजाशंकर राय प्रदेश सचिव /प्रभारी मीडिया सेल के नेतृत्व में बुंदेलखंड के जालौन उरई से वीरांगना सरस्वती देवी पत्नी स्व रामपाल मौर्य सिराथू ,मुकेश मौर्य, ललितपुर से संजीव चौरससिया, झाँसी से स्व भैरोंप्रसाद राय बार की पुत्री श्रीमती लक्ष्मीबाई का स्मृति चिन्ह सम्मान पत्र गिरजाशंकर राय ने प्राप्त किया। रामप्रकाश पाठक, एस पी तोमर कटेरा,अवदेश रिछारियासुरेश बबेले,भगवत शरण पस्तौर, महेंद्र श्रीवास्तव, महादेव बाजपेई, अशोक पांडेय बरुआसागर झाँसी विभिन्न प्रांतों में मध्यप्रदेश के ग्वालियर से राकेश चौरससिया बिल्लोऊआ,भिण्ड फूप से अशोक कुमार सोनी “निडर” बी के चोगले, रामकुमारी राय जबलपुर, राघवगढ़ से शारदा सिंह,महाराष्ट्र के नागपुर से प्रीति योगेश राव छत्तीसगढ़ से रामदत्त जोशी, नई दिल्ली से नित्यानंद शर्मा,बिहार से चौधरी गणेश जायसवाल, ओम प्रकाश राय सुपौल बिहार,बंगाल से कृष्णा सोम चौधरी,उत्तराखंड से जितेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में दर्जनों सेनानी परिजन इंदौर पहुँचे ।जिन्हें सम्मानित किया गया ।