Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

आबकारी विभाग दतिया की कार्यवाही अवैध शराब बिक्री कर रहे लोगों पर दविश

दतिया//लोकेश मिश्रा

दतिया // कलेक्टर संजय कुमार दतिया  एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय *उड़नदस्ता नरेश चौबे के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी दतिया  के एल भगोरा के मार्गदर्शन में व्रत्त दतिया (अ) प्रभारी टी आर वर्मा  आबकारी उपनिरीक्षक के द्वारा *निम्न कार्यवाही की!

रोशनी पत्नी नीतेश कंजर, उम्र 22 वर्ष, निवासी हमीरपुर कंजर डेरा से सीतासागर  पर 06 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा*

आरती पत्नी मोनू कंजर उम्र 32 वर्ष निवासी झड़िया कंजर डेरा से करन सागर ताल  पर 5 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा*

रश्मी पत्नी जितेन्द कंजर उम्र 22 वर्ष निवासी झंडियाँ कंजरडेरा से विड़निया पर 6 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा*

सेबड़ा चुंगी के पास 16 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा*

जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम *1915 की धारा 34(1)क के अंतर्गत 04 प्रकरण* पंजीबद्ध किए गए जिनमें कुल 27 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गई।जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 5400 रुपए है।* उक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक  सारदा प्राशद तिवारी  एवं आबकारी आरक्षक  संजय शर्मा व  लक्ष्मीनारायण माँझी , रवि विसारिया , वाहन चालक अनिल यादव  सराहनीय योगदान रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!