अवैध संबंधों के चलते पत्नी की पिटाई,गुड़िया को थाने के चक्कर लगाने पर भी नहीं मिला न्याय
मथुरा।मामला थाना नौहझील के गांव कुरावली का है।गुड़िया का कहना है कि मैंने करीब दो महीने पहले थाना नौझील में लिखित तहरीर दी थी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।पीड़िता का आरोप हैं कि उसके पति के मीना नामक महिला से अवैध सम्बन्ध हैं जब उसने इसका विरोध किया तो उसका पति उसके साथ आये दिन मार पिटाई करने लगा।इस घटना की सूचना जब मायके वालों को गुड़िया ने दी तो पति मोनू ने उसके साथ बुरी तरह मारपिटाई कर दी और उसका मोबइल फोन भी तोड़ दिया।अपने साथ हुई घटना की सूचना गुड़िया ने लिखित तहरीर में थाने पर दी हैं।मेरे छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मै मथुरा कप्तान साहब के पास पहुंचकर आत्महत्या कर लूंगी।मोनू का चचेरा भाई मनीष पुत्र यसपाल व लोकेश पुत्र थान सिंह व चाची मीना मुझे सब मिलकर मारते हैं और थाना पुलिस उसकी कोई सुनवाई नही कर रही हैं और मुझे अपनी जान का खतरा बना हुआ है।