Uncategorized
अधिकारी व कर्मचारी लेटलतीफी की आदत को बदलें, समय से कार्यालय उपस्थित होकर जनसुनवाई करना सुनिश्चित करें :-जिलाधिकारी
झांसी//लोकेश मिश्रा
जिलाधिकारी झांसी रविंद्र कुमार बुधवार को औचक उत्तर प्रदेश जल निगम खंड कार्यालय ग्रामीण/नगरीय प्रथम कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने प्रत्येक पटल की व्यवस्थाओं को देखा और अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन रोके जाने व स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए।
औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा कि अधिकारी व कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित होकर जनसुनवाई करना सुनिश्चित करें और प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से करते हुए जनमानस की परेशानियों और उनकी समस्याओं को दूर करें।उन्होंने कहा कि यदि लेटलतीफी की आदत नहीं दूर की जाती है तो ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कार्यालय उ.प्र. जल निगम, खण्ड कार्यालय, ग्रामीण, झॉसी एवं उ.प्र. जल निगम, नगरीय प्रथम, झॉसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उ.प्र. जल निगम, खण्ड कार्यालय, ग्रामीण, झॉसी में अधिशासी अभियन्ता रणविजय सिंह उपस्थित पाये गये। मौके पर उन्होंने समस्त स्टाफ की उपस्थिति चैक की,उपस्थिति चैक करने के दौरान पाया गया कि कनिष्ठ सहायक लीला परिहार बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित हैं। उक्त कर्मचारी से स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने एवं आज का वेतन आहरित न किये जाने के निर्देश दिए।
औचक निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने द्वारा उ.प्र., जल निगम, नगरीय-प्रथम, झॉसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता बी.पी.यादव उपस्थित पाये गये। इसके उपरान्त उन्होंने समस्त स्टाफ की उपस्थिति चैक की गई। उपस्थिति चैक करने के दौरान पाया गया कि वर्क एजेण्ट मदनमोहन खरे एवं अनुसवेक राहुल खरे अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने उपरोक्त दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने एवं आज का वेतन आहरित न किये जाने के निर्देश दिए।