अक्षय पात्र द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहाँगीरपुर में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस
अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा आयोजित चित्रकला स्पर्धा में 75 छात्रों-छात्राओं ने लिया भाग।
विश्व पृथ्वी दिवस पर अक्षय पात्र फाउण्डेशन वृन्दावन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने नैतिक दायित्व का निर्वाह करते हुए, मांट खंण्ड के जहाँगीरपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अक्षय पात्र के प्रशासनिक विभाग के पदाधिकारियों एवं प्रधानाध्यपिका श्रीमती कामना जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर जहाँगीरपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए जितेन्द्र शर्मा ने छात्रों को पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व की पूर्ति की प्रतिज्ञा दिलायी। छात्रों ने कहा कि आगामी वर्षा ऋतु में हमारे द्वारा क्रमशः दो-दो पौध रोपित किया जाएगा, साथ ही वृक्ष बनने तक उनका संरक्षण व संवर्धन भी किया जाएगा।
अक्षय पात्र के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख राजीव रावत ने स्पर्धा में भाग लेने वाले 75 विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार हेमलता कक्षा 6, द्वितीय पुरस्कार कुनकुन कक्षा 8 व शालू कक्षा 6, तृतीय पुरस्कार प्रिया कक्षा 7, दुर्गा कक्षा 8 एवं सांत्वना कक्षा 7 के क्रमशः वंदना, पंकज एवं पूजा को प्रदान किया गया। वहीं विशिष्ट पुरस्कार अर्जुन, शीतल एवं करिश्मा को दिया गया।पुरस्कार वितरण के सुअवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहाँगीरपुर की प्रधानाध्यपिका श्रीमती कामना जी ने कहा कि अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों में नवीन ऊर्जा का संचार होता है। संस्था द्वारा समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिये।